मित्रों जैसा की आप सभी अवगत ही होगें कि बीते दिनों बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का अकस्मिक निधन हो गया। इस मौत की खबर ने सबकों काफी हतास कर दिया है। वहीं सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से उनके फैंस के साथ साथ शहनाज गिल को भी काफी बड़ा झटका लगा है। यहां तक कि सिद्धार्थ के जाने का गम शहनाज गिल बर्दाश्त नही कर पा रही है। वहीं इन दिनों शहनाज गिल की कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल होते ही उनके फैंस के मन में कुछ सवाल उठने लगे। नीचे दी गई तस्वीर में आप देख सकते है कि मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र डालकर सिद्धार्थ के साथ दिख रही है शहनाज गिल। ऐसे में लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे है। आइए जाने आखिर क्या थी इसकी सच्चाई?

दरअसल इस बात में तो कोई दो राय नही है, कि सिद्धार्थ शुक्ला की फैमिली और उनकी कथित गर्लफ्रेंड शहनाज गिल इस सदमे से खुद को निकाल नहीं पा रहे हैं। शहनाज गिल यह मानने को तैयार ही नहीं है कि सिद्धार्थ शुक्ला अब दुनिया में नहीं हैं, वो अभी भी अपनी यादों में खोई हुई हैं। जो लोग सिद्धार्थ के घर गए हैं, उन्होंने खुलासा किया है कि शहनाज की हालत ठीक नहीं है। वह पूरी तरह सदमे में है। सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी फैंस के बीच काफी पॉपुलर है। दोनों को साथ में फैंस काफी पसंद करते हैं। फोटो में शहनाज गिल को सिंदूर और मंगलसूत्र में देखा जा सकता है। फोटो में दोनों ही काफी क्यूट दिख रहे हैं। हालांकि, तस्वीर में जो दिख रहा है वो सच नहीं है।

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि किसी फैन ने दोनों की इस तस्वीर को एडिट कर दिया है, फोटो में एडिट कर शहनाज के माथे में सिंदूर लगा दिया है और गले में मंगलसूत्र पहना दिया है, हालांकि, फैंस के लिए दोनों को साथ में देखना काफी एक्साइट कर देने वाला है, बिग बॉस के घर में दोनों की क्यूट बॉन्डिंग को फैंस रियल लाइफ में भी देखना चाहते थे। बता दें कि हाल ही में शहनाज गिल ने अपना 27वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था, इस में सिद्धार्थ शुक्ला और उनकी मां भी शामिल हुई थीं, उनके बर्थडे के वीडियोज खूब चर्चा में रहे थे। जानकारी के लिये बताते चलें बिग बॉस से निकलने के बाद से सिद्धार्थ और शहनाज को कई म्यूजिक एल्बम में देखा गया है।

कुछ समय पहले भी दोनों एक नए वीडियो के लिए शूट पर गए थे। बिग बॉस के बाद शहनाज गिल का जबरजस्त ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला। इस जानकारी के संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है? मित्रों अधिक रोचक बाते व लेटेस्ट न्यूज के लिये आप हमारे पेज से जुड़े और अपने दोस्तो को भी इस पेज से जुड़ने के लिये भी प्रेरित करें।