आजकल ट्रेफिक पुलिस को लेकर सोशल मिडिया पर कई वीडियो देखने को मिल रहे है जहाँ एक तरफ ट्रेफिक पुलिस ट्रेफिक रूल्स को लेकर काफी सख्ती बरत रही है वहीँ दूसरी तरफ आम जनता की ये शिकायत रहती है कि ट्रेफिक पुलिस उन्हें बे बजह ही परेशान करने पर लगी रहती है ! ऐसा ही एक मामला हमारे सामने आया है जहाँ पटना की बीच सड़क पर एक सुब इंस्पेक्टर और युवक के बीच खूब गाली गलोच हुआ !

पटना में वाहन चेकिंग के दौरान सोसल मिडिया के एक रिपोटर से उलझ गई पुलिस. जब रिपोर्टर ने पूरी घटना की रिकॉर्डिंग करनी चाही तो पुलिस वीडियो बनाने से मना करती रही. जब सोसल मिडिया का रिपोटर नहीं माना तो पुलिस मोहित नामक युवक को खूब अपशब्द कहे और धक्का मुक्की करते रहे.
इस वीडियो को देखिए. पुलिस का कहना था की जब गाड़ी के कागजात मांगे गए तो रिपोटर उनका हाथ छुड़ाकर भागने लगा पुलिश कह रही है कि ये जरूर बदमाश है. जबकि रिपोर्टर लगातार कहता रहा की अगर मैं बदमाश हूँ तो मुझे चेक कर लीजिए, मैं न्यूज़ बनाने की जल्दी में था इस कारण वहां से भागा रहा था

जब रिपोर्टर पुलिस की रिकॉर्डिंग करने लगा तो वो गालीगलौज और धक्का मुक्की करने लगा जिसका वीडियो किसी ने दूर से बनाकर वायरल कर दिया. वहीं पुलिस मोहित को कोतवाली थाना ले गई जहाँ बाद में दोनों पक्ष को समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया गया. लेकिन अब प्रश्न उठता है की क्या पुलिस किसी भी के साथ गालीगलौज कर सकती है ? क्या पुलिस को इतनी छूट मिली हुई है
देखिये वीडियो