मित्रों जैसा की आप सभी अवगत ही होगें कि इन दिनों बॉलीवुड के किंग खान अपने बेटे आर्यन खान को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुये है। आपको बता दें कि शाहरूख खान अपने बेटे को बचाने के लिये हर संभव प्रयास कर रहे है। जानकारी मुताविक उनके बेटे को बेल न मिलने की वजह से किंग खान ने अपना वकील भी बदल डाला उसके बाउजूद नही छुड़ा पायें अपने बेटे को। खबरो की माने तो शाहरूख के बेटे की मुश्किले लगातार बढती हुई नजर आ रही है, क्योंकि वकील बदलने के बाद भी आर्यन खान जेल से छूट नही पाये है।

दरअसल क्रूज़ ड्रग्स मामले में गिरफ्तार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को 20 अक्टूबर तक जेल में ही रहना होगा। आज सेशंस कोर्ट ने जमानत याचिका पर लंबी सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया, एनसीबी ने आर्यन खान समेत अन्य आरोपियों को दो अक्टूबर को हिरासत में लिया था और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था, इस समय आर्यन ऑर्थर रोड जेल में हैं। सुनवाई के दौरान एनसीबी का पक्ष रख रहे अतिरिक्त सॉलिसीटर जनरल अनिल सिंह ने कहा कि शुरुआती जांच में आरोपी के इंटरनेशनल लिंक सामने आए हैं, सभी एक दूसरे से कनेक्टेड हैं, इन्हें अलग अलग करके नहीं देख सकते हैं] हमारे पास व्हाट्सएप चैट्स हैं और अन्य सबूत हैं।

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि अनिल सिंह ने कहा कि आर्यन खान को लेकर जो बयान मिला है, उससे पता चलता है कि पिछले कुछ सालों से वो इसका सेवन करते थे, अरबाज़ के पास से ड्रग्स मिला है, आर्यन उनके साथ थे, पंचनामा में भी साफ लिखा है कि ड्रग्स का सेवन दोनों करने वाले थे, अनिल सिंह ने जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान कम से कम आठ मामलों के जजमेंट पढ़े, ASG ने बताने की कोशिश की कि किस तरह से इन आरोपियों को जमानत नहीं दी जानी चाहिए, वहीं आर्यन खान की ओर से कोर्ट में पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अमित देसाई ने एनसीबी की दलील को ‘बेतुका’ बताते हुए कहा कि जब उसके पास से कोई ड्रग्स नहीं मिला तो उसे जमानत मिलने के स्तर पर दंडित नहीं किया जाना चाहिए, देसाई ने अदालत से कहा कि मौजूदा मामले में आरोपी युवा वयस्क हैं और मादक पदार्थ कारोबारी, तस्कर या गिरोह का सदस्य नहीं है। इस जानकारी के संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है। मित्रो अधिक रोचक बाते व लेटेस्ट न्यूज के लिये आप हमारे पेज से जुड़े और अपने दोस्तो को भी इस पेज से जुड़ने के लिये भी प्रेरित करें।