मित्रों ऐसे तो इस दुनिया में कई ऐसी चीजें हमारे सामने आती है, जिन्हे हम लोग जल्द यकीन नही कर पाते है पर आज जो हम आपको दिखाने वाले है, उसे जानकर आप है-रानी में पड़ जायेगें, दरअसल दो अलग अलग लोग और दोनों के चेहरे एक जैसे आपने ऐसे लोगों को देखा होगा। ऐसे तो दुनिया में आपको बहुत से लोग मिल जायेगें जिनका चेहरा एक दूसरे से मिलता है, पर आज फिल्म जगत की मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन की हमशक्ल की बात कर रहें, जो हूबहू इन्ही की तरह दिखती है, आप भी देखेगें तो शॉक हो जायेगें।

दरअसल इस बात में तो कोई दो राय नही है, कि दुनिया में एक इंसान जैसे दिखने वाले कई लोग मौजूद हो सकते हैं, आज हम ऐश्वर्या राय की हमसक्ल से आप लोगों को अवगत कराने वाले है, जो कि ऐश्वर्या राय की हूबहू मूरत है, एक बार आप भी देखेगें तो है-रानी में पड़ जायेगें। जानकारी के लिये बताते चले कि इस अभिनेत्री का नाम स्नेह उल्लाल है, जो हूबहू ऐश्वर्या राय की तरह ही खूबसूरत और कार्बन कॉपी दिखती है। इन दिनों ये काफी सुर्खियों में बनी हुई है।

आपकी जानकारी के लिये बता दे कि स्नेह उल्लाल एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री है, जोकि सलमान खान की फिल्म लकी में काम करने के पश्चात लाइमलाइट में आई और रातों-रात एक मशहूर स्टार बन गई थी। हालांकि, सलमान खान की यह फिल्म इतनी अधिक सफल नहीं रही, पर ऐश्वर्या राय की तरह दिखने की बदौलत स्नेह उल्लाल को बॉलीवुड इंडस्ट्री में जमकर लोकप्रियता हासिल हुई थी।

उसके पश्चात इन्होने एक-दो फिल्मों में अपना अभिनय दिखाया, सफलता हासिल होने पर बॉलीवुड से दूरी बना ली और साउथ सिनेमा में जाकर काम करने लगी। इस संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है? कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखें। मित्रो अधिक रोचक बाते व लेटेस्ट न्यूज के लिये आप हमारे पेज से जुड़े और अपने दोस्तो को भी इस पेज से जुड़ने के लिये भी प्रेरित करें।